आज दिनांक 08.09.2021 को समय करीब 13.00 बजे थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत कुनबिया मार्ग जंगल बेला मन्दिर के पास कार व डीसीएम के बीच टक्कर हो जाने की सूचना पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल कार(शेवरलेट) यूपी 63 एस 9066 सवार 1-छांगुर उपाध्याय पुत्र रघुवीर उपाध्याय उम्र करीब-34 वर्ष , 2-सुषमा पत्नी छांगुर उम्र करीब-32 वर्ष निवासी विजयपुरा भटौली थाना को0देहात मीरजापुर को इलाज हेतु स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान भिजवाया गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया । थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
जंगल बेला मन्दिर के पास कार व डीसीएम के बीच टक्कर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5