9453821310-स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में किया गया वृक्षारोपण*
*पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों व कार्यालयों में भी वृक्षारोपण किय गया
स्वतन्त्रता दिवस के गरिमामयी अवसर पर आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों सहित पुलिस लाईन में अभियान चलाकर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में ध्वजारोहण के पश्चात परेड ग्राउन्ड में वृक्षारोपण किया। पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर बृजेश कुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रमाकान्त सिंह, ए0आर0ओ0 मुनीब राम, प्रतिसार निरीक्षक इन्द्रनाथ त्रिपाठी, पीआरओ अशोक कुमार सिंह, यातायात प्रभारी विवेकानन्द उपाध्याय ने भी पुलिस लाइन परिसर एवं परेड ग्राउण्ड में पौधारोपण किया।
इसके साथ ही अधीक्षक महोदय के निर्देशन में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों/चौकियों में पौधरोपण किया गया। उक्त पौधारोपण अभियान में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर अरूण कुमार यादव के निर्देशन में पुलिसकर्मियों द्वारा थाने पर पौधरोपण किया गया। कोतवाली कटरा में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में थाने में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा थाना व आस-पास के क्षेत्रों में पौधारोपण किया गया। प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल अविनाश चन्द्र सिन्हा के कुशल निर्देशन में थाना व चौकी गैपुरा, चौकी अष्टभुजा तथा आसपास के क्षेत्रों में पौधारोपण किया गया। साजिद सिद्दीकी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात के निर्देशन में थानाक्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया। इसी प्रकार से थाना चील्ह में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के निर्देशन में थाना परिसर के अतिरिक्त चौकी चेतगंज में पौधारोपण किया गया तथा चौकी टेढ़वा के आसपास क्षेत्र में पौधारोपण किया गया। थाना कछवां परिसर में थानाध्यक्ष कछवां विजय प्रताप सिंह के निर्देशन में थाना परिसर के अतिरिक्त चौकी खैरा, चौकी जमुआ, चौकी कस्बा कछवां में भी पौधारोपण किया गया। श्रीकान्त राय प्रभारी निरीक्षक पड़री के नेतृत्व में थाना पड़री पुलिस द्वारा थाना परिसर के साथ ही चौकी पैड़ापुर में भी पौधारोपण किया गया। प्रमोद यादव प्रभारी निरीक्षक लालगंज के निर्देशन में थाना लालगंज पुलिस द्वारा पौधारोपण अभियान में प्रतिभाग किया गया, जिसमें थाना परिसर के साथ ही चौकी बरौधा, चौकी लहंगपुर में भी पौधारोपण किया गया, इसके अतिरिक्त । प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह की अगुवाई में थाना हलिया पुलिस ने थाना परिसर के अलावा चौकी मतवार व चौकी ड्रमण्डगंज में पौधारोपण किया गया। मधूप कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक जिगना के निर्देशन में थाना जिगना व आस-पास के क्षेत्रों में पौधारोपण किया गया। प्रभारी निरीक्षक चुनार कमलेश पाल के निर्देशन में थाना चुनार पुलिस द्वारा थाना परिसर में पौधरोपण किया गया। बृजेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक अदलहाट के निर्देशन में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा थाना परिसर के साथ ही चौकी नरायनपुर में भी पौधरोपण किया गया। थाना जमालपुर में थानाध्यक्ष सूर्यभान के नेतृत्व में जमालपुर पुलिस ने थाना परिसर व आस-पास के क्षेत्र सहित चौकी डबक व चौकी शेरवां में भी पौधारोपण किया गया। थानाध्यक्ष अहरौरा मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में थाना अहरौरा परिसर में पौधरोपण किया गया। विजय शंकर सिंह प्रभारी निरीक्षक मड़िहान के निर्देशन में थाना परिसर सहित चौकी राजगढ़ व पटेहरा में पौधारोपण किया गया। उक्त पौधारोपण अभियान के दौरान विभिन्न कार्यालयों में भी वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा वृहद स्तर पर चलाये गये इस अभियान में आम जनमानस ने भी खुले दिल से प्रतिभाग किया तथा थानों/चौकियों के साथ ही क्षेत्र में पौधारोपण कर अपना योगदान दिया।
उक्त वृक्षारोपण अभियान में रिक्रूट आरक्षियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान रिक्रूटों नें पुलिस लाईन के परेड ग्राउण्ड, बैरिक के आस-पास, आवासीय परिसर में खाली पड़े स्थानों पर काफी संख्या में पौधारोपण किया। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के निर्देशन में 72वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जनपद में चलाये गये इस वृहद वृक्षारोपण अभियान में जनपद के थानों एवं कार्यालयों में कुल 5000 पौधे लगाये गये हैं।
जनपद के समस्त थानों व कार्यालयों में भी वृक्षारोपण किय गया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5