*जनपद मीरजापुर ।*
दिनांकः 20.08.2021
*जनपद मीरजापुर के 04 अभ्यस्त गुण्डा प्रवृत्ति के अपराधियों को किया गया जिलाबदर —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में जनपद मीरजापुर के अभ्यस्त अपराधियों की आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित कर जनता में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास उत्पन्न करने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक कछवां एवं प्रभारी निरीक्षक चील्ह द्वारा 04 गुण्डा प्रवृत्ति के अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी मीरजापुर को उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत चालानी रिपोर्ट प्रेषित की गई थी । जिसका संज्ञान लेकर अपर जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों 1-विनोद थाना कछवां मीरजापुर, 2-गोविन्द सरोज थाना कछवां मीरजापुर, 3-गौरव थाना चील्ह मीरजापुर, 4-संजय जायसवाल थाना चील्ह मीरजापुर के विरूद्ध उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए जनपद मीरजापुर से निष्कासित करने का आदेश पारित किया गया है ।
*जनपद मीरजापुर के 04 अभ्यस्त गुण्डा प्रवृत्ति के अपराधियों को किया गया जिलाबदर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5