समाचारजनपद में लगाया गया धारा-144, उल्लधंन करने वालो पर होगी कडी कार्यवाही-MIRZAPUR

जनपद में लगाया गया धारा-144, उल्लधंन करने वालो पर होगी कडी कार्यवाही-MIRZAPUR

9453821310- बारावफात त्योहार के दृष्टिगत प्रशासन ने किया नगर में फ्लेगमार्च
जनपद में लगाया गया धारा-144, उल्लधंन करने वालो पर होगी कडी कार्यवाही
मीरजापुर 21 नवम्बर, 2018( वारावफात का त्योहार के दृश्टिगत एवं जनपद में कानून व शान्ति बनाये रखेने के लिये आज जिलाधिकारी अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक शालिनी की अगुवाई में प्रशासनिक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के साथ पूरे नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मुकेरी बाजार, धंटाघर, पैरैया टोला, सब्जी मण्डी, के0बी0 कालेज, इमामबाडा सहित विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर शाति व्यवस्था बनाये रखने पर पुलिस बल के साथ भ्रमण किया। बारावफात के जुलूस के दृश्टिगत पूरे नगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी थी। ज्ञातव्य हो कि कल सांयकाल दो प़क्षों में कुछ विवाद के चलते पूरे शहर में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी परन्तु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के सूझ-बूझ के चलते मामले को तत्काल शांत करा दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा उत्पातियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा जायेगी। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में धारा-144 लगा दिया गया है इसके उल्लंधन करने वालों के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जायेगी। कहा कि प्रमुख स्थानों पर वीडियो ग्राफी करायी जा रही हैं जिस किसी के द्वारा भी किसी प्रकार की उदंडता करते हुये पाया जाता हैं तो प्रशासन उसके साथ सख्ती से निपटेगा। जिलाधिकारी अुनराग पटेल, पुलिस अधीक्षक शालिनी, अपर जिला मजिस्ट्रेट रजित राम प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, एस0पी0सिटी, उप जिला मजिस्ट्रेट, लालगंज अरविन्द कुमार चौहान, महिडान सविता यादव, चुनार सुरेन्द्र सिंह, सदर आषुतोश दूबे, अपर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी नगर में भ्रमण करते रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं