समाचारजमुआ में सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल पाये गये राजा पटेल...

जमुआ में सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल पाये गये राजा पटेल का इलाज के दौरान मौत,मिर्जापुर

*दिनांक : 04.11.2023 को थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जमुआ में राजा पटेल पुत्र धीन पटेल उम्र करीब-35 वर्ष निवासी जमुआ थाना कछवां जनपद मीरजापुर सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल पाये गये । जिन्हे परिजनों द्वारा जमुआ स्थित प्राइवेट हास्पिटल में इलाज हेतु लाया गया जहाँ डाक्टरों द्वारा ट्रामा सेन्टर वाराणसी हेतु रेफर कर दिया गया । घायल राजा पटेल उपरोक्त का ट्रामा सेन्टर वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कछवां पर अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं