मड़िहान
जवाहर नवोदय विद्यालय पटेहरा में जहरीला खाना खाने से सैकड़ो बच्चे विमार,पीएचसी पटेहरा व सीएचसी मड़िहान में भर्ती।
रात भर डटे रहे एसडीएम
जिले से बुलाया गया डॉक्टर
बताया गया की रात करीब ११ बजे ६०, ६५ लड़के व लड़कियों के पेट में अचानक दर्द उठा सभी को इस्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया कुछ को जिला अस्पताल में ले जाया गया सभी खतरे के बहार बताये गए लोगो ने रहत महसूस किया |प्रसासन के अथक प्रयास से सभी सकुशल हो गए |विद्यालय में कुल ५२९ छात्रों की संख्या है|
नवोदय विद्यालय के छात्रो ने बीमार होने से पूर्व दोपहर एक बजे सरस्वती पूजा का प्रसाद पंजीरी सेब व चरणामृत उसके बाद शाम को दूध व बिस्किट फिर रात साढ़े आठ बजे अरहर की दाल चावल रोटी और मटर टमाटर पात गोभी आलू की मिक्स सब्जी खाया था उसके एक घंटे के बाद अचानक छात्रो को उल्टी व पेट मे भयंकर दर्द होने लगा और जब काबू नही मिल पाया तो रात बारह बजे एम्बुलेंश से मड़िहान लाया गया था |समाचार लिखे जाने तक इन बच्चो का नाम मिल चूका है जो अस्पताल से स्कूल आ गए थे |
रात संदीपा 11प्रशांत कुमार 9 सूरजमल 11पूजा चौरसिया 11कुश 7पूनम11आराधना7 इशिता 11शालिनी 8जयकिशन12 सुशिल7सुरभि 7अंकिता 6राजकुमार 6सौरभसिंह 10दीपिका सिंह10अंकिता 9 सौरभ कुमार 10अवलेश9 चन्द्रदीप9 प्रकृति9 आलोक रंजन 12 अभिषेक पाल9 अंशिका 7शिवम 6ज्योतिषा 7लवली9 जयकिशन7 आकांक्षा 8श्वेता 7बबिता 12पूर्णिमा10 अंजली 7अमृता9 शिवशकर12 चन्दा 7लक्ष्मी7 पूनम8 काजल 8निधि8 अर्चना8 अमिता 8आंचल 8प्रिया11 अंकिता7 वर्षा 7मिथिलेश9 पवन सक्शेना 6शशांक 6आदर्श8 बीना11 अंशिका12 राहुल7 प्रशान्त आशिर्वाद8नेहा 8अवनीश 8श्याम पटेल 8रंजना 8सर्वेश कुमार 10हिमांशु10 नेहा 6आदर्श 6आकांक्षा 6नीतू 10अपूर्वा 7सूरज8 इन्द्रजीत 6जयकृष्ण 9अखिलेश8 कुमार अखिल 6शिवम 6आषीश गौतम 6प्रशान्त 8प्रदीप 10आशिर्वाद नेहा अयलिश
होम समाचार