समाचारज़ी अवार्ड का आयोजन 10 अगस्त को मिर्जापुर में

ज़ी अवार्ड का आयोजन 10 अगस्त को मिर्जापुर में

भार्गव क्रिएटिव ग्रुप व पावर्ड बाई – मानवधिकार परिषद इन एसोसिएशन नेशनल काउंसिल फॉर सोशल जस्टिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि


जी अवार्ड -2023 की आफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया गया है जो कि 10 अगस्त-2023 को मिर्जापुर में होगा ।


इसके प्रजेंट्स भार्गव क्रिएटिव ग्रुप व पावर्ड बाई – मानवधिकार परिषद इन एसोसिएशन नेशनल काउंसिल फॉर सोशल जस्टिस है ।,जिसके सम्बन्ध में मिर्जापुर के बदली कटरा स्थित देवालय

इन में 15/07/2023 को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया कान्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि जी अवार्ड -सो का उद्देश्य हर उद्यमी, शिक्षक, विद्यालय, कला, संगीत, चित्रकला, मूर्तिकला,

फोटोग्राफी,समाज सेवा, धमार्थ सेवा, डायरेक्टर सेलिंग, चिकित्सा, आयुर्वेद, पत्रकारिता, पुस्तक रचना,खेल, एथलेटिक्स इत्यादि सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया जायेगा


अवार्ड -सो में चयन होने के लिए आवेदन किया जायेगा उसके बाद जी अवार्ड -सो की जूरी टीम चयन करेंगे,
जी अवार्ड -सो में शहर के कई बड़ी कंपनियों ने स्पॉन्सर्स किया

है, जी अवार्ड -सो की टीम के द्वारा बताया गया कि ये अवार्ड -सो का कांसेप्ट मैट्रो सिटी, विदेशों और कई बड़े शहरों में होते हैं लेकिन जी अवार्ड -सो का मिशन


है हर छोटे-बड़े शहरों के न्यू स्टार्टअप को आगे लेकर आना है। इस अवार्ड -सो में कई फिल्मी सितारे भी आ रहें हैं

प्रसिद्ध स्टैंडअप कॉमेडियन – अभय कुमार शर्मा भी अवार्ड -सो में शामिल होंगे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं