जाेपा गांव में 16 वर्षीय बालक गंगा नदी में डूबा ,मौत से परिवार में कोहराम

79

मिर्जापुर ,16 वर्षीय बालक सचिन पुत्र झल्लू गंगा नदी में डूबने से मृत्यु । विंध्याचल थाना क्षेत्र के जोपा गांव की ह्रदय विदारक घटना ने सभी को हतप्रभ कर दिया।
दिनांकः 12.06.2022 को सायंकाल थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत ग्राम जोपा निवासी सचिन पुत्र झल्लू उम्र करीब-15 वर्ष, जोपाघाट पर स्नान के दौरान नदी में डूब गये । जिनका शव आज दिनांक 13.06.2022 को समय 11.00 बजे जोपाघाट से स्थानीय गोताखोर/नाविकों की मदद से बरामद किया गया है । थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।