VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 16 फरवरी 2021/जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कंतित शरीफ उर्स मेला की तैयारियो का निरीक्षण मेला क्षेत्र मे भ्रमण कर किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मजार सहित पार्ककिंग व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित प्रत्येक बिन्दु का निरीक्षण किया तथा बोर्ड के पदाधिकारियो से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुये कहा कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुये दूर दराज से आने वाले जायरीनो के शुद्ध पेयजल हेतु टैंकर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। अधिशाषी अधिकारी विद्युत को निर्देशित करते हुये कहा कि मेला क्षेत्र में समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिचित कराये। इसी प्रकार नगर मजिस्ट्रेट को पार्ककिंग व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि मेला क्षेत्र में सभी व्यवस्थाये सुनिश्चत करायी ताकि आने वाले जायरीनो को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
होम समाचार