समाचारजिलाधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों की ली क्लास ,मिर्जापुर

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों की ली क्लास ,मिर्जापुर

मीरजापुर कोविड -19 की बैठक में जिलाकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कार्यशीली पर व्यक्त की कमी नाराजगी , सैम्पल जाँच बढाने का निर्देश काराना जाच क ालय आवश्यक सामना का आपूति तत्काल सुनिश्चित करान का निदश तीन दिन से डी 0 एम 0 द्वारा मांगी जा रही है सूची मीरजापुर , 19 सितम्बर , 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल आज दामा सेन्टर में अटैच कोविड -19 एल -2 अस्पताल में कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव तथा अन्य गतिविधियों पर की रही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने कहा कि टू – नाट जॉच का कम से 20 सैम्पल प्रति लिये जाये इसी के साथ आरटीपीसीआर की जॉच को बढाने का निर्देश दिया । कोरोना संकमण जॉच व अन्य आवश्यक कार्यों के लिये सामनों को कमय किया जाना था , जिसकी सूची जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक विगत तीन – चार दिनों से मांगी जा रही है परन्तु उनके द्वारा सूची उपलब्ध न कराने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी , कहा कि सूची बनाकर तत्काल सैम्पल वायल व अन्य आवश्यक सामान तत्काल नियमानुसार निर्धारित प्रकिया का पालन कराते हुये सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित करायें । जिलाधिकारी ने कहा कि आर ० आर ० टी टीम के कार्यशैली की निगरानी की जाये , तथा होम क्वारंटीन मरीजों को प्रतिदिन निगरानी करते हुये उनका रिपोर्ट सम्बंधित को उपलब्ध कराया जाये । लैब टेक्शियन की कमी बताये जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि संविदा पर लैब टेक्ििशयन की के लिये कार्यवाही की जाये । जिलाधिकारी ने आश्रम पद्धति विद्यालय परसिया में अटैच एल -1 अस्पताल की सफाई व्यवस्थाक लिये कहा कि मेडिकल वेस्ट को हटाने के लिये दिन सुबह व शाम दो बार गाडी भेजना सुनिश्चित की जाय तथा मेडिकल वेस्ट को खुले में न रखकर एक कमरा निर्धारित कर रख जाय ताकि कारोंना संकमण फैलने का आशंका न रहे । यह भी कहा कि जहां पर पाजटिव मरीज भर्ती किये गये है उस भवन अलग स्वास्थ्य विभाग स्टाफ बैठना सुनिष्चित करें तथा समय पर मरीजों की जाँच व खाना – नाश्ता आदि सुनिश्चित करायी जाये । एल -1 अस्पताल में मुख्य गेट बन्द रखा जाये ताकि अनावश्यक लोग उसके अन्दर प्रवेश न कर सके । इस अवसर पर जिलाधिकारी आरटीपीसीआर , टूनाट , एंटीजेन आदि माध्यमों से की जा रही जॉच के प्रगति तथा पाये गये पाजटिव मरीजों के भर्ती के बारे में जानकारी प्राप्त की । बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री यू 0 पी 0 सिंह , डिप्टी कलेक्टर / नोडल अधिकारी कंदोल रूम श्री अमित शुक्ला , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मण्डलीय चिकित्सालय डा 0 आलोक कुमार , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के अलावा अन्य

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं