आज दिनांक-24.08.2022 को समय करीब 09.30 बजे थाना को0देहात के चौकी भरूहना क्षेत्रांतर्गत राजपुर रेलवे क्रासिंग के पास जोखू यादव पुत्र स्व0मुन्नू यादव निवासी हुरूवा थाना पड़री जनपद मीरजापुर का ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौके पर मृत्यू हो गयी। सूचना पर चौकी प्रभारी भरूहना द्वारा मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
जोखू यादव निवासी हुरूवा थाना पड़री जनपद मीरजापुर का ट्रेन की चपेट में आ जाने से मृत्यू
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5