
टटहाई निवासी युवा स्वर्ण व्यवसाई कृष्णा सोनी की मौत बना रहस्यमई
मिर्जापुर ,युवा स्वर्ण व्यवसाई कृष्णा सोनी की पत्नी प्राची सोनी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि उसके पति की हत्या ससुराल वालों ने कर दी। सास के द्वारा प्राची के पति को मार कर घायल कर दिए जाने के बाद मौत हो जाने का आरोप लगाया है। प्राची ने कहा कि घटना के बाद यदि उपयुक्त इलाज भी करा दिया गया होता तो उसके पति आज जिंदा होते मगर ससुराल वालों के द्वारा घटना को छुपाने के चक्कर में आज वो बेवा हो गई ।इसके अलावा कई अन्य गंभीर आरोप भी शिकायती पत्र में लगाया गया है। प्राची ने शिकायती पत्र में लिखा है कि मेरी शादी दो वर्ष पूर्व कृष्णा सोनी निवासी मीरजापुर के साथ हिन्दू रिती रिवाज से हुयी थी जिन्दगी हशी खुशी से गुजर रही थी दो माह पूर्व मेरे भाई की शादी में कटनी गयी थी शादी के पश्चात दुसरे ही दिन मेरे पति व देवर मुझे लेकर मीरजापुर ससुराल ले आये सासु माँ मुझे देखते ही बोली की भाई की शादी में क्या मिला तब मैं
बोली की शादी के दुसरे दिन ही लेकर पती व देवर आ गये इसी बात से नाराज होकर मेरे सासु मुझे कढ़ाई से मारने दौडी तभी मेरे पति कृष्णा सामने आ गए बोले कि इसकी क्या गलती है क्यों मार रही हो तो सासु माँ बोली पत्नी का पक्ष ले रहे हो और हाथ में लिये कढ़ाई से मेरे पति को कई बार मारी। देवर ने मेरे पति का हाथ पकड़ लिया और लात घुसा से मारने लगा ।मैं पति को बचाने दौडी तभी ससुर मुझे
धक्का मारते हुये कमरे में बन्द कर दिये और तीनो एक राय होकर मेरे पति को मारे है । जब मैं कमरे से बाहर निकलने में सफल हुई तो देखी की कृष्णा सोनी बेहोश पडा था और मुझसे मेरा छः माह का बच्चा देवर ने छीन लिया और बोला की मार पीट वाली बात किसी से बताओगी तो तेरे बच्चे और तुझे जान से खतम कर देगे । मेरे पति को अस्पताल न ले जाकर गज बसोदा (बीना) ले जाकर क्या इलाज कराये पता ही नहीं बाद में कानपुर लेकर गये डाक्टर द्वारा जाँच और भर्ती करने के लिये कहा गया तो तुरन्त घर वापस लेकर आ गये चूंकि मार पीट का राज न खुल जाये और घर में मेरे पति का, सास आपने मायके गंज बसोदा से किसी कम्पाउडर से
इलाज कराती रहीं। मेरे पति अचेत अवस्था में तीन चार दिन से पड़े थे मेरे पुछने पर कहते थे की आराम कर रहा है और मुझे एक माह से पति से मिलने नहीं दिया जाता था । इसी दौरान मेरे पति बेहोश हो गये थे ऐसे में घर में भी बुलाकर किसी डॉक्टर को नहीं दिखाएं, अचेत अवस्था में मेरे पति को ले गये और कुछ समय बाद डेड बाड़ी लेकर आये ।मेरे पति का सास ससुर व देवर तीनों मिलकर
हत्या किये है इलाज न कराना एवं घटना छुपाते रहे मुझे घर से बाहर नहीं निकलने देते थे इस कारण रिपोर्ट नहीं कर पायी थी आज मेरे माँ बहन जीजा वगैरह तेरहवी पर आये तो मुझे कुछ हिम्मत आयी प्राची ने कहा कि घटना की जांच कर कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि हमारे दिवंगत पति के साथ न्याय हो सके और दोषियों को सजा मिल सके। उपरोक्त मामले में कटरा पुलिस ने बताया कि प्रकरण
पर जांच की जा रही है। प्राची सोनी के द्वारा तहरीर प्राप्त हो चुका है पुलिस कई बिंदुओं पर जांच करने में जुट गई है।