समाचारटी बी के लक्षण आएं तुरंत डॉक्टर के पास जाएं

टी बी के लक्षण आएं तुरंत डॉक्टर के पास जाएं

राष्ट्रीय पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर एलएस मिश्रा की उपस्थिति में दिनांक 28 अगस्त 2019 को जनपद के कछवा अंतर्गत क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के पंजीकृत प्राइवेट चिकित्सकों से संपर्क करके उनसे क्षय रोगियों से संबंधित उपलब्ध सुविधाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा गया कि आप अपने यहां इलाज लेने वाले समस्त क्षय रोगियों की सूचना विभाग को ससमय उपलब्ध कराएं। साथ ही साथ आए मरीज का सरकारी स्तर पर उपलब्ध निशुल्क सीबी नाट जांच एवं एचआईवी जांच भी अवश्य कराएं,जिससे कि कोई भी रोगी इलाज से वंचित ना रहे।
वहीं जिला क्षय रोग अधिकारी की टीम द्वारा कछवा क्षेत्र के ही करसडा़ गांव के बिंद बस्ती में ग्राम प्रधान व क्षेत्र की आशाओं के उपस्थिति में कम्युनिटी मीटिंग का आयोजन किया।
उक्त मीटिंग में पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर दुर्गेश कुमार रावत द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों के बीच क्षय रोग के संपूर्ण लक्षणों एवं दवाओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई।

इसी क्रम में जिले से ही आए क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों से आग्रह किया गया कि आपके घर परिवार या पड़ोस के किसी भी व्यक्ति को यदि 2 हफ्ते से अधिक समय से खासी आने खांसी के साथ बलगम आने रात को बुखार आने वह वजन घटने तथा सीने में दर्द बने रहने आदि बताए गए लक्षणों से प्रभावित स्थिति में तत्काल नजदीक के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर उपलब्ध निशुल्क जांच , इलाज तथा ₹500 पूरे दवा कोर्स तक प्रतिमाह प्राप्त करने का लाभ उठाएं, तथा अपने नजदीक आने वाले अन्य किसी दूसरे व्यक्तियों को इस जानलेवा बीमारी से बचाने में अपना सहयोग भी प्रदान करें ।
उपरोक्त बैठक समाप्ति के पश्चात दुर्गेश कुमार रावत एवं सतीश शंकर यादव द्वारा कछवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से क्षय रोगियों के किए जाने वाले ₹500 के भुगतान संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए कुछ लंबित भुगतानों को मरीजों के खाते में शीघ्र भेज देने का संबंधित को निर्देश दिया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में कछवा सीएचसी के sts प्रदीप कुमार, stls समरेंद्र कुमार आदि भी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं