वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज दिनांक 06.07.2020 को समय करीब 00.30 बजे थाना हलिया के चौकी ड्रमंडगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महेशपुर के पास नेशनल हाईवे 135 पर डीसीएम ट्रक व कंटेनर के बीच आमने सामने टक्कर होने की सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज द्वारा तत्काल मय फोर्स मौके पर पहुंचकर घायल डीसीएम में फंसे चालक राजेंद्र आदिवासी पुत्र बुद्धसेन निवासी हाटा थाना हाटा जनपद रीवा मध्य प्रदेश उम्र करीब 35 वर्ष को डीसीएम से बाहर निकाल कर इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज भेजवाया गया। थाना हलिया पुलिस द्वारा डीसीएम ट्रक एमपी 19 एचए 5148 व कंटेनर यूपी 83 बीटी 5416 को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
डीसीएम में फंसे चालक को पुलिस निकलवा कर भिजवाया अस्पताल ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5