समाचारभारी मात्रा में गांजा बरामद,दो गिरफ्तार एक फरार-MIRZAPUR

भारी मात्रा में गांजा बरामद,दो गिरफ्तार एक फरार-MIRZAPUR

मादक पदार्थो के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत दिनांक 23.10.2019 को अपराध एवं अपराधियों का पतारसी सुरागरसी में लगी थाना चुनार व स्वाट/ सर्विलांस की टीम नें मुखबिर की सूचना पर रात 21.35 बजे जमुई बाजार के पास नरायनपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर इनोवा क्रिस्टा गाड़ी नं0-UP 65 FT 3939 में चार बोरों में लदा 120 कि0ग्रा0 गांजा बरामद किया तथा दो व्यक्तियों कंचन पटेल व संतोष सोनकर को गिरफ्तार किया तथा एक व्यक्ति गाड़ी से निकल भागने में सफल रहा। अभियुक्तगण तथा गाड़ी मालिक के विरुद्ध मु0अ0स0- 281/19 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट व 120 बी भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

विशेष विवरण मजीद पूछताछ अभियुक्तगणः-
गिरफ्तार अभियुक्तगण से गांजा के सम्बन्ध में पूछने पर बताया गया कि हम लोग जगदलपुर शहर, छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर वाराणसी होते हुए राबर्टसगंज, सोनभद्र बेचने के लिए जा रहे थे कि पकड़े गये । अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि करीब 4-5 माह से इस धन्धे में हैं । जिसको बेचना था उसका नाम सुभाष वर्मा जानता है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-कंचन पटेल पुत्र काशीनाथ पटेल निवासी शाहूपुरी चांदीतारा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र-25 वर्ष।
2-संतोष सोनकर पुत्र प्यारेलाल निवासी शाहूपुरी चांदीतारा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र-24 वर्ष।
नाम पता फरार अभियुक्त –
सुभाष वर्मा निवासी अज्ञात , जिसके विषय में जानकारी हेतु टीम लगायी गयी है ।
अभियुक्तगण के पूर्व के आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।
विवरण बरामदगीः-
इनोवा क्रिस्टा गाड़ी नं0-UP 65 FT 3939 में चार बोरों में कुल 120 किलोग्राम गांजा (कीमत करीब सात लाख रूपया)।
-इनोवा क्रिस्टा गाडी मालिक का नाम पता- विजय यादव पुत्र कामु प्रसाद यादव निवासी सोनारपुरा थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी है । जिसकी इस धन्धे में संलिप्तता के विषय में छानबीन/ विवेचना की जा रही है ।

गिरफ्तारी का स्थान/समयः-
जमुई बाजार के पास नरायनपुर जाने वाला मुख्य मार्ग, दिनांक 23.10.2019 समय 21.35 बजे
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र थाना चुनार मीरजापुर।
2-निरीक्षक वेद प्रकाश राय, प्रभारी सर्विलांस सेल मीरजापुर।
3-उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा, प्रभारी स्वाट टीम मीरजापुर।
4-उ0नि0 धनन्जय पाण्डेय, प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय मीरजापुर।
5-का0 बृजेश सिंह स्वाट टीम मीराजपुर।
6-का0 विरेन्द्र सरोज स्वाट टीम मीरजापुर।
7-का0 राजेश यादव स्वाट टीम मीरजापुर।
8-का0 राजसिंह राणा स्वाट टीम मीरजापुर।
9-का0 धर्मवीर यादव स्वाट टीम मीरजापुर।
10-का0 मनीष कुमार चौबे स्वाट टीम मीरजापुर।
11-हे0का0 केशनाथ यादव थाना चुनार मीरजापुर।
12-का0 विजय दीप सिंह थाना चुनार मीरजापुर।
13-का0 अजय शुक्ला थाना चुनार मीरजापुर।
14-का0 अजय यादव थाना चुनार मीरजापुर।
15-का0 विश्वजीत खरवार थाना चुनार मीरजापुर।

नोट- उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा रू0 5000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं