समाचारतीन बहनों में इकलौता भाई की गंगा में डूबकर हुई मौत ,मिर्जापुर

तीन बहनों में इकलौता भाई की गंगा में डूबकर हुई मौत ,मिर्जापुर

*गंगा में नहाते समय किशोर डूबा, मौत*

*तीन बहनों में इकलौता भाई था सिद्धांत*

मिर्जापुर।विंध्याचल थाना क्षेत्र के पश्चिम मुहाल निवासी सिद्धान्त त्रिपाठी 16 वर्ष का गुरुवार को गंगा में नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई।वह परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए गया था।नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूबने लगा।सिद्धांत को डूबता देख परिवार की महिलाएं शोर मचाने लगी।गोताखोरों की मदद से किशोर को जल्द ही बाहर निकाल लिया गया।परिजन उसे नटवां स्थित पापुलर हॉस्पिटल लेकर भागे, जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं