VIRENDRA GUPTA 9453821310- आज दिनांक 10..04.2020 को समय लगभग 16.30 बजे थाना चुनार क्षेत्र के ग्राम भरेठा के पास पप्पु पुत्र कल्लु निवासी जनपद महोबा हालपता भरेठा अर्चना ईट भट्ठा थाना चुनार मीरजापुर अपनी पत्नी रेखा उम्र-45 वर्ष के साथ मोटरसाईकिल से नरायनपुर दवा लेने जा रहा था , इस दौरान थ्रेसर लगा ट्रैक्टर अचानक मोटरसाईकिल पर पलट गया, जिससे रेखा को गंभीर चोट आयी सूचना पर चौकी प्रभारी कजरहट मय हमराह मौके पर पहुच कर घायल को उपचार हेतु एम्बुलेस से सीएचसी लाया गया जहां से रेफर जनपद वाराणसी ट्रामा सेटर भेजा गया।अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
थ्रेसर लगा ट्रैक्टर मोटरसाईकिल पर पलटा, सवार घायल -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5