सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के डाला चौकी क्षेत्र दस लाख ₹ के हेरोइन के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार।नशे पर प्रभावी अंकुश के तहत डाला पुलिस ने क्षेत्र के एक महिला हेरोइन विक्रेता को 100 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख ₹ बतायी जा रही है। डाला पुलिस के अनुसार डाला चंद्रनगर निवासी महिला हेरोइन के कारोबार में काफी दिनों से संलिप्त थी।इस महिला हेरोइन तस्कर की डाला पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी।एसपी सोनभद्र सलमानताज के निर्देश पर उक्त महिला हेरोइन तस्कर की गतिविधियों पे नजर रखी जा रही थी।एक टीम गठित की गयी जिसमे डाला चौकी इंचार्ज चंद्रभान सिंह,कांस्टेबल देव पूजन चौबे,दिवाकर सिंह,महिला कांस्टेबल गुड़िया शामिल थी।इस दौरान महिला तस्कर की गतिविधियों पर नजर लगाये थे।आज सूचना मिली कि महिला तस्कर बकुल होटल के पास हेरोइन बेचने आने वाली है।पुलिस ने हर तरफ नाकेबंदी कर आरोपी को 100 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ लिया।हेरोइन की कीमत 10लाख ₹ बतायी जा रही है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
दस लाख के हेरोइन के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार-मिर्जापुर मंडल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5