दीवार बनाने की विवाद में आत्मा रामपाल की हत्या, मिर्जापुर

81


आज दिनांक 28.04.2022 को समय करीब 12.00 बजे थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोधना निवासी आत्माराम पाल पुत्र स्व0 रामवचन पाल उम्र करीब 65 वर्ष व पड़ोसीगण बजरंगी पाल पुत्र स्व0 रामनिरोध पाल, धीरज पाल, राकेश पाल पुत्रगण बजरंगी पाल व सुनीता पत्नी बजरंगी के बीच मकान बनाने की बात को लेकर विवाद हो गया । विवाद मे आत्माराम उपरोक्त को पाड़ोसीयो द्वारा फावड़े से सिर पर मारने से आत्माराम उपरोक्त की मौके पर मृत्यु हो गयी । सूचना पर पुलिस उप महा निरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर तथा क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक को0देहात व थानाध्यक्ष कछवां मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर वादी के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।