समाचारदो ताजिया दारो ने नही उठाया ताजिया और न ही किया...

दो ताजिया दारो ने नही उठाया ताजिया और न ही किया दफन-MIRZAPUR

छानबे -दो ताजिया दारो ने नही उठाया ताजिया और न ही किया दफन। जीगना थाना क्षेत्र के भौरूपुर अजगना हरगढ मे दो ताजियादारों ने ताजिया उठाने से इंकार कर दिया ।तो उन्ही के साथ तीन और ताजिया नही उठी ।दोपहर एक बजे पहुंचे एस डी एम सदर अविनाश त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी लालगंज बृजेश त्रिपाठी ने चार घंटा ताजियादारों व सम्बंधित लोगों को समझाने मे लगे रहे लेकिन बात नहीं ताजियादारों ने ताजिया लेकर जाने व दफन करने से इंकार कर दिया ।अंतः सवा पांच बजे दोनो अधिकारी वापस हो लिए ।प्रभारी निरीक्षक मनोजकुमार सिंह बरिष्ठ उप निरीक्षक प्रवीण कुमार राय काफी संख्या मे पुलिस बलके साथ मौजूद रहे और लोगों को समझाते रहे।प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर डटे रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं