अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा उ0प्र0 के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में मोटर वाहनों विशेषकर दो पहिया वाहनों के मोडिफाइड साइलेंसर के कारण उत्पन्न होने वाले ध्वनि प्रदूषण की व्यापक एवं सघन चेकिंग का अभियान दिनांक 25.09.2021 से 27.09.2021 तक चलाया जा रहा है, उक्त अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.09.2021 को भरूहना चौराहा, रोडवेज तिराहा, शुक्लहा तिराहा, पेट्रोल पम्प तिराहा पर दो पहिया वाहनों के मोडिफाइड साइलेंसर के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाया गया । जिसमें 04 वाहनो का चालान मोडिफाइड साइलेंसर में किया गया । उक्त अभियान के दौरान ए0आर0टी0ओ0 विवेक कुमार शुक्ला मीरजापुर, प्रदूषण नियंत्रण टीम सोनभद्र व प्रभारी यातायात विपिन कुमार पाण्डेय मय हमराह हे0का0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 शान्तनू सिंह उपस्थित रहे ।
दो पहिया वाहनों के मोडिफाइड साइलेंसर का सघन चेकिंग किया गया
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5