समाचारनगर पालिका परिषद से सेवा प्राप्त करने के लिए रिश्वत नहीं देनी...

नगर पालिका परिषद से सेवा प्राप्त करने के लिए रिश्वत नहीं देनी होगी-अमिताभ पाण्डेय

VIRENDRA GUPTA MIRZAPUR-अमिताभ पाण्डेय से जब पूछा गया कि लोग आपको वोट क्यों व किस आधार पर देंगे ? तो जो उन्होंने बाते रखी अगर उसका पालन उनके द्वारा किया जाता है तो मिर्ज़ापुर नगरपालिका क्षेत्र की जनता के सामने ये निःसन्देह अब तक का ऐतिहासिक प्रस्ताव होगा ।अमिताभ की मने तो तमाम राजनितिक पार्टियों का सिम्बल नहीं यहाँ मिर्ज़ापुर में वयक्ति विशेष का महत्व है जो पिछले कई वर्षो से जनता की सेवा कर रहा हो |वरिष्ठ नागरीको के लिए अमिताभ के मन में बेहद सम्मान व इज्जत है |अमिताभ का मानना है की वरिष्ठ नागरिकों के निर्देश से जन समस्याओं का समाधान किया जाएगा और प्रत्येक दिन अलग अलग मोहल्ले के वरिष्ठ नागरिको को चेयरमैन की कुर्सी पर बैठाया जाएगा | क्लीन सिटी ग्रीन सिटी एवं डेवलपमेंट सिटी के रूप में शहर का विकास किया जाएगा| यदि चेयरमैन चुना जाता हूं तो नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के द्वारा वाहन सहित सभी सुविधाओं का त्याग करूंगा और उससे जो पैसा इकट्ठा होगा वह शहर के प्रमुख चौराहे को मॉडर्न चौराहा के रूप में डेवलप कराने में उपयोग करूंगा | शहर में एक बड़े वातानुकूलित प्रेक्षागृह का निर्माण व आधुनिक सुविधाओं संयुक्त एक विशाल वैवाहिक स्थल का निर्माण भी कराया जाएगा|अतिक्रमण सभी के लिए दुखदायी होता है इसके लिए जनसहभागिता से सभी को अतिक्रमण से नुक्सान के बारे में बताया जाएगा व इससे मुक्ति दिलाई जाएगी साथ में आवारा पशुओ की भी नगर में समस्या है इसका भी उचित समाधान किया जायेगा | नगर पालिका परिषद से सेवा प्राप्त करने के लिए किसी भी नागरिक को किसी प्रकार का रिश्वत नहीं देनी होगी| बोर्ड की बैठक नगर पालिका कार्यालय में ना होकर मोहल्ले एवं वार्ड में होगी जिसकी अध्यक्षता मोहल्ले के वरिष्ठ नागरिक करेंगे|. सीवर लाइन का विस्तार होगा, पेयजल व्यवस्था में सुधार होगा | सड़कों एवं गलियों की सफाई में व्यापक स्तर पर सुधार होगा |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं