आज दिनांक 13.09.2022 को समय करीब 16.00 बजे थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत नटवां मलिन बस्ती निवासी अजय भारती पुत्र खुद्दन राम उम्र करीब 26 वर्ष का पैर फिसलने से कुएं में गिर गए । सूचना पर थाना को0कटरा पुलिस व फायर सर्विस की टीम द्वारा तत्काल मौक़े पर पहुंचकर स्थानीय लोगो की मदद से अजय भारती उपरोक्त को सकुशल कुएं से बाहर निकलवा कर प्राथमिक उपचार हेतु मंडलीय चिकित्सालय सदर भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसकी स्थिति सामान्य बतायी गई है । घटना के सम्बन्ध में जांच कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।
नटवा मलिन बस्ती निवासी खुद्दन राम उम्र करीब 26 वर्ष कुएं में गिर गए ।
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5