समाचारनदी में स्नान करने के दौरान दो डूबे, दोनों बच्चों की दर्दनाक...

नदी में स्नान करने के दौरान दो डूबे, दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत मिर्जापुर


*विंध्याचल के महुआरी खुर्द में नदी में स्नान करने के दौरान दो डूबे, दोनों को निकाला गया बाहर पुलिस ने जिला अस्पताल भेजवाया हालत नाजुक।*आज दिनांक 21.08.2021 को समय करीब 07.30 बजे थाना विन्ध्याचल की पुलिस चौकी अष्टभुजा अन्तर्गत कर्णावती नदी में रूद्राभिषेक के उपरान्त पूजा पाठ की सामाग्री को प्रवाहित करने गए सत्यम दुबे पुत्र महेशधर दुबे निवासी महुआरी खुर्द थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र करीब-16 वर्ष व ऋषि चौबे पुत्र मनोज चौबे निवासी सीतामढ़ी बनकट थाना गोपीगंज भदोही उम्र करीब-10 वर्ष फिसल कर नदी में डूब गए, थाना स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उपरोक्त दोनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया । जिन्हे इलाज हेतु सीएचसी विन्ध्याचल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा जनपदीय चिकित्सालय सदर हेतु रेफर कर दिया गया है । चिकित्सकों द्वारा सत्यम दुबे व ऋषि चौबे उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया । थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा दोनो के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं