आज दिनांक 28.11.2021 को समय करीब 7:15 बजे थाना मड़िहान क्षेत्र के ग्राम पड़रिया कला(सिवान) में एक नवजात शिशु मिलने की सूचना पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। तथा शिशु की देखरेख हेतु ग्राम पड़रिया कला निवासिनी दीपा कोल पत्नी महेंद्र कोल को सुपुर्द किया गया।थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नवजात शिशु को सड़क किनारे पड़ा देख लोग हैरान, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5