*1-थाना कछवा पुलिस द्वारा नाबालिक के साथ बलात्कार कर अश्लील वीडियो वायरल करने तथा मारपीट कर गाली गलौज करने से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवा पुलिस द्वारा नाबालिक के साथ बलात्कार कर अश्लील वीडियो वायरल करने तथा मारपीट कर गाली गलौज करने से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 06.02.2022 को थाना कछवा क्षेत्रान्तर्गत केवटावारी निवासी वादी द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध नाबालिक वादी के साथ बलात्कार कर अश्लील वीडियो वायरल करने तथा मारपीट कर गाली गलौज करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना कछवा पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 07.12.2021 को थाना प्रभारी उ0नि0 रामस्वरूप मय हमराह हे0कां0 श्याम शेर यादव, रि0आ0 सुमित कुमार व रि0आ0 सत्येन्द्र द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर घर से आरोपी हरिओम पाण्डेय पुत्र बबलू पाण्डेय निवासी केवटावारी थाना कछवा मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 01 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0शहर-01