वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर
नाबालिक से बलात्कार का आरोपी 05 हजार का इनामिया अपराधी गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व वाछिंत/ इनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.01.2020 समय 11.25 बजे ओझला पुल से मु0अ0स0-265/19 धारा 363,366,376 भा0द0वि0 व 3/4 पास्को एक्ट का वांछित 05 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त विजय कुमार थाना कोतवाली शहर मीरजापुर उम्र-25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया एवं जेल भेजा गया।उक्त अभियोग पीडिता की माँ के तहरीर पर दिनांक 20.12.2019 को थाना को0शहर पर पंजीकृत हुआ था तथा अभियोग की विवेचना/ वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा की जा रही थी, वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा रुपया 05 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1-प्रभारी निरीक्षक हरिशचन्द्र सरोज थाना को0शहर मीरजापुर।
2-उ0नि0 गणेश राम थाना को0शहर मीरजापुर।
3-का0 सर्वेश सिंह थाना को0शहर मीरजापुर।
4-का0 राजकमल यादव थाना को0शहर मीरजापुर।