मीरजापुर 10 जनवरी 2025- निवर्तमान मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 का स्थानान्तरण के पश्चात आज आयुक्त कार्यालय सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा भव्य भाव भीनी विदाई दी गयी। इस इवसर पर निवर्तमान मण्डलायुक्त ने अपने
सम्बोधन में कहा कि मण्डल व जनपद में अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा प्रत्येक वर्ग से हमे जो सम्मान मिला हैं उसे हम जीवन पर्यन्त भूल नही पायेंगे। उन्होने कहा कि मैं सभी का ह्दय की गहराईयो से आभार व्यक्त करता हूॅ। उन्होने कहा कि यह प्रेम व सम्मान केवल मेरे कार्य करने से नही अपितु सभी अधिकारी कर्मचारी जो जिस पद पर भी है सभी ने पूरे मेहनत, ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य किया हैं, इस प्रेम व सम्मान में सभी की मेहनत शामिल हैं। जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, जिलाधिकारी भदोही विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी
मीरजापुर विशाल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी भदोही डाॅ शिवाकान्त द्विवेदी, अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी मीरजापुर शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी सोनभद्र, अपर जिलाधिकारी भदोही द्वारा सम्बोधित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर निदेशक स्वास्थ्य, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित मण्डलीय अधिकारी व आयुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।