वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
दिनांक 28.5.2020 को समय करीब 22:00 बजे थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बीर मौवा निवासी विक्षिप्त पति शिवपूजन बिंद उम्र 38 वर्ष एक सप्ताह से विक्षिप्त चल रहा था, उसकी पत्नी से संबंध अच्छे नहीं थे , उसने अपनी पत्नी राजकुमारी बिंद उम्र 35 वर्ष को ईट से प्रहार कर घायल कर दिया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतका की शादी शादी 18 वर्ष पूर्व हुई थी जिसके दो लड़के 17 वर्ष 12 वर्ष और एक लड़की 14 वर्ष की है । अभियुक्त गिरफ्तार है, शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पति ने पत्नी के ऊपर ईट से किया वार पत्नी की मौत, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5