पलाश के पेड़ पर लटकता शव मिलने से सनसनी

33

मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 05.02.2020 को समय लगभग 09.00 बजे थाना लालगंज के संतनगर चौकी अंतर्गत तुलसीपुर नीबीडीह जंगल मे पलाश के पेड़ से मानसिक रुप से अस्वस्थ हीरालाल कोल उर्फ बबलू कोल पुत्र हरिशचन्द्र निवासी तुलसीपुर नीबीडीह थाना लालंगज मीरजापुर उम्र-45 वर्ष द्वारा रस्सी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया इस सूचना पर, क्षेत्राधिकारी लालगंज,थाना प्रभारी लालगंज,चौकी प्रभारी संतनगर मय हमराह द्वारा मौके पर पहुच कर शव को कब्जे मे लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।*