समाचार*पिकअप पलटने से चालक हुआ जख्मी,ट्रामा सेंटर रेफर*

*पिकअप पलटने से चालक हुआ जख्मी,ट्रामा सेंटर रेफर*

*राजगढ़*- स्थानीय थाना क्षेत्र के हिनौता गांव के पास सड़क किनारे खाई में पिकअप पलटने से चालक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घायल चालक को एम्बुलेन्स द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ मे भर्ती किया गया। जंहा हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया। जबकि पिकअप में सवार दूसरा साथी को मामूली चोट लगी। चुनार थाना क्षेत्र के दुल्हाडौर नुनौटी गांव निवासी 30 वर्षीय रंजीत कुमार अपने साथी छोटे लाल के साथ पिकअप लेकर मंगलवार की सुबह लगभग 5 बजे नदिहार सब्जी मंडी टमाटर लादने जा रहा था। जैसे ही हिनौता गांव के पास पहुचा। तभी घना कोहरा होने के कारण राजगढ़ चुनार मार्ग पर बना मोड़ दिखाई नही दिया और पिकअप सीधे लगभग पांच फीट नीचे खाई में गिर गई। जिससे पिकअप चालक रंजीत कुमार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। साथी छोटे लाल को मामूली चोटें आई। सूचना पर पहुची एम्बुलेन्स द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। रंजीत की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं