पिकनिक मनाने आए दो युवक चुनादरी में डूबे ,पुलिस ने शव बरामद किया

117



आज दिनांक-05.07.2022 को थाना अहरौरा क्षेतांतर्गत चुना दरी में यूवराज सिंह पुत्र शिव अचल सिंह निवासी मगरहा थाना चुनार उम्र करीब 20 वर्ष व आकाश सिंह पुत्र सुजीत कुमार निवासी सरैया जयरामपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष का चूना दरी में नहाते समय डूब गये । सूचना पर थाना प्रभारी अहरौरा मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मृतको के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।