VIRENDRA GUPTA – अहरौरा(मिर्जापुर) 16 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को देखते हुए नक्सल प्रभावित जिले के ग्रामीण अंचलों में पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर पीएसी के साथ अहरौरा थानाध्यक्ष राजेश जी चौबे के अगुवाई में पुलिस ने बृहस्पतिवार को अहरौरा के फुलवरिया,भइसाखोह, सारादह की जंगलों में कॉम्बिंग की। पुलिस एवं पीएसी के जवानों के चहलकदमी करने की आवाज जंगलों में गुंजती रही। भौगोलिक दृष्टि से प्रदेश के आखिरी जिले सोनभद्र की सीमा नक्सल प्रभावित क्षेत्र झारखंड से सटा हुआ है।जंगल व सीमावर्ती गांवों में थानाध्यक्ष राजेश जी चौबे ने हमराहियों संग गहन कॉम्बिंग की और गांवों में जगह-जगह ग्रामीणों को एकत्रित करके नक्सल एवं आपराधिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी देकर सतर्क रहने को कहा गया। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की मंशा से अवगत कराया और कहा कि नक्सल अथवा किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।इस दौरान थानाध्यक्ष राजेश जी चौबे,उपनिरीक्षक बिमलेश सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस व पीएससी के जवान मौजूद रहे।
होम समाचार