समाचारपीछे से एक ट्रक घुसी दूसरी ट्रक मे दो घालय

पीछे से एक ट्रक घुसी दूसरी ट्रक मे दो घालय

मड़िहान मीरजापुर गुरूवार की देर रात सोनभद्र से इलाहाबाद जा रही ट्रक स्थानीय तहसील के पास ब्रेकर पर ब्रेक मारते मारते दूसरे ट्रक से जा भिड़ी हालांकि आगे वाली ट्रक निकल गई लेकिन इसमे लदा लोहे के गाटर व एगंल से चालक संजय कुमार लोदी30 व खलाशी सुदामा पुत्र बालकिशुन 25 निवासी छिंदौरा थाना नवाबगंज इलाहाबाद गंभीर रुप से घायल हो गाड़ी मे दबे रहे इसकी सूचना होते मौके पर थाना प्रभारी सूर्यभान व सीओ अॉपरेशन कृष्ण प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और गैस कटर से गाड़ी की बॉडी को काटकर इनको निकाला गया और स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां इनकी हालत नाजुख देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय भेज दिया गया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं