समाचारपीसीएस में सुरजीत कुमार मौर्य के चयन के बाद चहके जनपद...

पीसीएस में सुरजीत कुमार मौर्य के चयन के बाद चहके जनपद मिर्जापुर के लोग

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मिर्जापुर का लाल पीसीएस की परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही सफल होने की खबर है ।जनपद मिर्जापुर में तमाम छात्र शिक्षक व युवा वर्ग उत्साहित हैं ।सुरजीत कुमार मौर्य पुत्र स्वर्गीय बलराम मोर्य निवासी बिहसड़ा कला जिला मिर्जापुर के रहने वाले हैं । सुरजीत कुमार मौर्य के तीन भाई सुधीर मौर्य सुनील मौर्य और रोहित मौर्य क्रमश: राज्य भंडारण विभाग मिर्जापुर में सुपरवाइजर के पद पर, अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद व सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग माइक्रोसॉफ्ट हैदराबाद में अपनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।पिता स्वर्गीय बलराम मौर्या रेलवे में अपनी सेवा दे चुके थे।सुरजीत कुमार मौर्य ने 2004 में हाईस्कूल महाशक्ति इंटर कॉलेज बिह सड़ा मिर्जापुर से व 2006 में इंटर एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज प्रयागराज से , 2013 में बी फार्मा रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली से 2015 में एम फार्मा मोहाली चंडीगढ़ से किया ।कुछ दिन रिसर्च एग्जीक्यूटिव के पद पर प्राइवेट नौकरी की ,उसके बाद प्रशासनिक सेवा की तैयारी के लिए दिल्ली में रहकर तैयारी की और दो बार आईएएस मुख्य परीक्षा तक पहुंचे ।पीसीएस का आज परिणाम जो आया है उनके प्रथम प्रयास में ही उनको यह सफलता मिली है। सुरजीत कुमार मौर्य के आबकारी निरीक्षक में चयन होने के बाद उनके गांव में खुशियों की बहार देखी गई ।उनके शुभचिंतक उनके जानने मानने वाले परिजनों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए मुंह मीठा कराया ।उनके पैतृक गांव में बधाई देते लोग देखे गए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं