पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अभिसूचना कार्यालय का किया गया औचक निरीक्षण

25

आज दिनांक 05.09.2020 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन में स्थित अभिसूचना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कार्यालय के अभिलेख को चेक किया गया, उनको अद्यावधिक किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया, एवं सत्यापन के लिए आने वाले प्रार्थना पत्र, पासपोर्ट आदि को समय से तय समय के अनुसार निस्तारण करने के लिए निर्देश दिये गये, कार्यालय व कार्यालय परिसर की साफ सफाई, सेनेटाइजेशन के लिए प्रभारी निरीक्षक अभिसूचना इकाई को निर्देशित किया गया, कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस कर्मियों को मास्क, हैण्ड गल्ब्स, फेश शील्ड का प्रयोग करने एवं हाथो में सेनटाइजर लगाते रहने अपनी व्यक्तिगत साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया।