समाचारपूर्व प्रत्याशी प्रदीप सिंह पटेल ने सपा की सदस्यता ग्रहण की

पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सिंह पटेल ने सपा की सदस्यता ग्रहण की

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मिर्जापुर
मड़िहान विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सिंह पटेल ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन, जिलाध्यक्ष व पूर्व मंत्री की मौजूदगी में पार्टी कार्यालय मिर्जापुर में ली सदस्यता,
2012 में प्रगतिशील मानव समाज पार्टी मड़िहान विधानसभा से विधायक पद के लिए लड़ चुके हैं चुनाव, देवीप्रसाद चौधरी जिलाध्यक्ष ने पार्टी ज्वाइन करवाया,जिसमे जिला महासचिव अभय यादव ,मुन्नी यादव पूर्व राज्यमंत्री,पूर्व मंत्री कैलाश चौरसीया,आशीष यादव,अशोक यादव,पूर्व विधायक चुनार जगदम्बा पटेल,नसीम क़ुरैशी,चंदन सिंह,मुरारी यादव,छेदी यादव आदि रहे मौजूद।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं