वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
*जनपद-मीरजापुर* *दिनांक-10.12.2020*
*थाना को0 देहात क्षेत्र अन्तर्गत हुई पूर्व प्रधान की हत्या की साजिश में फर्जी सिम कार्ड बेचने वाला दुकानदर व सहयोगी गिरफ्तार*
ज्ञातव्य हो दिनांक 20.11.2020 को समय लगभग 20.30 बजे थाना को0 देहात मीरजापुर के चौकी बरकछा क्षेत्र अंतर्गत बेलहरा मोड़ के पास अज्ञात मोटरसाईकिल सवारों द्वारा राजेश यादव पुत्र स्व0 जोखु यादव (पूर्व प्रधान) निवासी हरदी खुर्द थाना मड़िहान मीरजापुर (47 वर्ष लगभग) को गोली मार दी गयी। जिनका ट्रामा सेन्टर बी0एच0यू0 वाराणसी उपचार के दौरान राजेश यादव की मृत्यु हो गयी थी,इस संबंध में थाना को0 देहात पर धारा 302,120 बी,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था।उपरोक्त अभियोग की विवेचना/शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर आज दिनांक 10.12.2020 को समय 07.10 बजे हत्या की साजिश में फर्जी सिम कार्ड व मोबाईल उपलब्ध कराने वाले दुकानदार दीपचन्द मौर्या पुत्र रामनरायण मौर्या निवासी पटेहरा थाना मड़िहान मीरजापुर एवं दुकानदार से उक्त सिम कार्ड व मोबाइल खरीदने में सहयोग करने वाला अभियुक्त प्रदीप कुमार हरिजन पुत्र मनोज कुमार निवासी गोडटुटवा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर को सिरसी मोड़ कोटवा पाण्डेय के पास से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- दीपचन्द मौर्या पुत्र रामनरायण मौर्या निवासी पटेहरा थाना मड़िहान मीरजापुर। उम्र लगभग-21 वर्ष
2- प्रदीप कुमार हरिजन पुत्र मनोज कुमार निवासी गोडटुटवा थाना को0 देहात मीरजापुर। उम्र लगभग-19 वर्ष
*विवरण बरामदगीः-*
1-एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन (रेडमी) मय दो अदद सिम कार्ड ( दीपचन्द के पास से)
*गिरफ्तारी का समय/स्थान-*
दिनांक 10.12.2020 को समय 07.10 बजे, सिरसी मोड़ कोटवा पाण्डेय के पास
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण*
1-प्र0नि0 अभय कुमार सिंह थाना को0 देहात मीरजापुर।
2-का0 धीरेन्द्र कुमार थाना को0 देहात मीरजापुर।
3-का0 नवदीप सिंह थाना को0 देहात मीरजापुर।