समाचारप्रसव के दौरान महिला की मौत परिजनों द्वारा अस्पताल में किया गया...

प्रसव के दौरान महिला की मौत परिजनों द्वारा अस्पताल में किया गया तोड़फोड़


आज दिनांक 11.02.2022 को प्रातः 09.00 बजे थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत कस्बा राजगढ़ में स्थित शिव वेलफेयर हॉस्पिटल में प्रथम प्रसव हेतु महिला आरती पटेल पत्नी दीपक सिंह निवासिनी पड़ेरवा मद्धूपुर थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र जिनका मायका ग्राम करौधा थाना मड़िहान मीरजापुर है, आयी थी जिनकी प्रसव के दौरान समय करीब 10.00 बजे शिव वेलफेयर हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई तत्पश्चात् परिजन मृतका के शव लेकर घर वापस चले गए तथा समय करीब 14.00 बजे मृतका से सम्बन्धित लोग हॉस्पिटल पर आकर, हॉस्पिटल के फर्नीचर व उपकरण सहित अन्य सामानो को क्षतिग्रस्त कर दिये । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मड़िहान व चौकी प्रभारी राजगढ़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं