समाचारफर्जी वॉइस रिकॉर्डिंग वायरल करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज--mirzapur

फर्जी वॉइस रिकॉर्डिंग वायरल करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज–mirzapur

मिर्जापुर सोशल मीडिया पर फर्जी तरीके से वॉइस रिकॉर्डिंग को एक मंत्री के परिवार का बताते हुए कुछ अराजक तत्वों के द्वारा वायरल किए जाने का मामला का कड़ा विरोध करते हुए अपना दल एस के प्रवक्ता दिनेश शुक्ला ने मिर्जापुर में मुकदमा दर्ज कराया है । दल के नेता दिनेश शुक्ला ने उन लोगों के खिलाफ जो लोग इस षड्यंत्र कारी और विद्वेष पैदा करने के उद्देश्य से समाज के अंदर जहर घोलने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराते हुए मुकदमा कायम कराया गया है ।आज मिर्जापुर सिटी कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस इस बात की तहकीकात करने में जुटी है कि असली षड्यंत्रकारी कहां का है, हालांकि जो लोग इस दल के नेता को अच्छे से जानते हैं उनका साफ यह कहना है कि आवाज बनावटी है। अपना दल एस के नेताओं का आरोप है कि अपना दल एस की बढ़ती हुई हुए लोकप्रियता को देखते हुए एक विपक्षी राजनीतिक पार्टी के द्वारा षड्यंत्र के तहत कूटनीति पर आधारित समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। इस वॉइस कॉल में विशेष वर्ग समुदाय के लोगों को अपशब्द जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं