समाचारफेसबुक पर किशोरी की फोटो लगाने/वायरल करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

फेसबुक पर किशोरी की फोटो लगाने/वायरल करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


दिनांक-06.03.2021
*थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा फेसबुक पर किशोरी की फोटो लगाने/वायरल करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा फेसबुक पर किशोरी की फोटो लगाने/वायरल करने वाले एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 04.03.2021 को थाना विन्ध्याचल पर वादी की नाबालिग भतीजी की फोटो को उसी के गांव के निवासी एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर लगाने/वायरल करने तथा मना करने पर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्त के विरूद्ध भा0द0वि0 की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 06.03.2021 को उ0नि0 अनिल विश्वकर्मा चौकी प्रभारी गैपुरा मय हमराह द्वारा वांछित अभियुक्त मो0आसिफ अली पुत्र उमर अली निवासी विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को गैपुरा चौराहा से समय 10.50 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
1-

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं