समाचारबल्ली परवा चौराहे के पास बस घुसी दुकान में, तीन घायल मिर्जापुर

बल्ली परवा चौराहे के पास बस घुसी दुकान में, तीन घायल मिर्जापुर


दिनांक -09.07.2022 को समय करीब 21.30 बजे थाना चील्ह क्षेत्रांन्तर्गत पुर्जागिर चौराहे पर बस संख्या UP65 FT 1717 अनियंत्रित होकर दुकान से टक्कर हो जाने से दुकान पर बैठे 1-राम मिलन यादव पुत्र श्री कृष्ण कुमार यादव निवासी मुजेहरा थाना चील्ह जनपद मीरजापुर 2-विवेक सिंह पुत्र अरुण सिंह निवासी बलिपरवा थाना चील्ह जनपद मीरजापुर व 3- रामचंद्र यादव पुत्र मुन्नालाल यादव निवासी मवैया थाना चील्ह जनपद मीरजापुर घायल हो गए। सूचना पर थानाध्यक्ष चील्ह मय पुलिस बल पहुंच कर उपरोक्त घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल मीरजापुर भिजवाया गया। थाना चील्ह पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं