मीरजापुर जनपद में रात्रि में विद्युत कटौती होगी बन्द
वसूली की शिकायत पाये जाने पर होगी कडी कार्यवाई-मोबाइल रिसीव करें अधिकारी
मीरजापुर, 12 सितम्बर, 2019- प्रदेश के उफर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कडी नसीहत देते हुये कहा कि बिद्युत कनेक्शन व तार व मीटर जोडने व लगाने के नाम पर अभी भी कुछ शिकायतें प्रापत हो रही है, किसी भी स्तर पर शिकायत प्राप्त होने पर सम्बंधित अधिकारी पर कडी कार्यवाही की जायेगी। उफर्जा मंत्री रमाशंकर आज अपराह्न जिला पंचायत सभागार में बिजली विभाग के अधकारियों की बैठक कर प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियन्ता व एस0डी0ओ0 स्तर पर सुधार तो परिलक्षित हो रहा है परन्तु अभी भी जे0ई0 व लाइनमैन स्तर पर गडबडी की शिकायतें प्राप्त हो रही है। बिजली विभाग अघिशासी अभियन्ता क्षेत्रों में भ्रमण करें ताकि व्यवस्था में सुधार हो। उन्होंने बताया कि मीरजापुर जनपद में रात्रि कालीन कटौती नहीं होगी जिसके लिये निययमानुसार आदेश निर्गत किये जा चुके हैं। उनहोंने ने अधिकारियों से कहा कि कार्यपद्यति में बदलाव लायें तथा बिजली विभाग पारदर्षी बनाकर विद्युत आपूर्ति को दुरूस्त करें। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारी लाइनमैन और जे0ई0 पर नजर रखे ताकि जाॅंच व लोड बढाने के नाम पर पैसे लेने की आ रही शिकायत बन्द हो। उन्होंने यदि किी का लोड बढाने की आवश्यकता हो तो वहांी पर उपभोकत को पक्की रशीद देकर लोड बढा दिया जाये। ट्ांसफार्मरों को समय से बदले ताकि किसानों को भी किसी प्रकार की परेशनी न होने पायैं। उनहोंने बताया कि राजगझ में सौभागरू योजना में कार्य करने वाली एजेंसी के द्वारा कार्य नहीं कियगया हैं तत्काल कार्य प्रारम्भ कर लोगों को सौभाग्य योजना से आच्छदित किया जाय।ं यहं भी शिकायते प्राप्त हो रही हैं कि सौभागरू योजना के तहत बिजली का कनेक्शन घरों नहीं दिया गया परन्तु मीटर लगाकर बिल भेजा जा रहा है।ं इसमें सुधार लायें ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न डठाना पडें। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी पूरी ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक सरकार के मंशानुरूप् कार्य करें कहीं भी अधिकारी के मान सम्मान पर आंच नहीं आने दिया जायेगां। परनतु गडबडी व वसूली की शिकायत सही पाये जाने पर बख्शा भी नही जायेगा। इस अवसर पर अधीक्षण अभ्यिानता, अधिशासी अभ्यिान्ता, मनोज कुमार यादव,ए0के0 सिंह के अलावा अधिशासी अभ्यिान्ता चुनार प्रखण्ड व सभी अधिकारी व एस0डी0ओ0 उपस्थित रहें।