बीजेपी के जाने-माने नेता मनोज श्रीवास्तव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया नामांकन पत्र

428

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023
नगर पालिका परिषद मीरजापुर अध्यक्ष पद हेतु निर्दल प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव ने दो सेट में किया अपना नामांकन पत्र दाखिल


किया।

माना जा रहा है कि मनोज श्रीवास्तव नगर पालिका अध्यक्ष के लिए बीजेपी की तरफ से नाम ना आने की वजह से बगावत का रुख अख्तियार कर लिए हैं भारतीय जनता पार्टी के जाने-माने कद्दावर नेता के रूप में मनोज श्रीवास्तव की एक पहचान है सूची में नाम ना आने से निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि बीजेपी के मुख्य घोषित प्रत्याशी को कितना क्षति हो सकती है या कोई फर्क नहीं पड़ सकता इस बात की चर्चा आम जनमानस में होने लगी है।
मनोज श्रीवास्तव के निर्दल के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद समाजवादी पार्टी के लोग अत्यधिक उत्साहित नजर आ रहे हैं।