भदोही। जनपद के ज्ञानपुर ब्लाक में तैनात खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार तिवारी की शिकायत पर दर्ज मुकदमें में पुलिस को बड़ी ही सफलता मिली। जिसमें एक तथाकथित पत्रकार को बीडीओ को ब्लैकमेल करके धन उगाही का प्रयास करने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्यवाही की जिले भर में खासकर चर्चा है।
मालूम हो कि ज्ञानपुर ब्लाक में तैनात बीडीओ अजय कुमार तिवारी ने दुर्गागंज थाना क्षेत्र के निवासी तथाकथित पत्रकार के खिलाफ गोपीगंज थाना में धारा 386 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बीडीओ ज्ञानपुर ने पत्रकार पर कुछ दिनों से ब्लैकमेल करके धनउगाही का प्रयास करने की शिकायत की थी। मुकदमा के आधार पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली और आरोपी तथाकथित पत्रकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। चर्चा है कि उपरोक्त पत्रकार के विरुद्ध महाराष्ट्र के भांडूप में भी धारा-420 का मुकदमा दर्ज है।
होम समाचार