मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के रानी बाड़ी इलाके में कुछ दिन पूर्व जी एस गौतम की लाश मिलने से क्षेत्र में रिश्ते को कलंकित करने की चर्चा जोरों पर रही ।क्षेत्र के पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान पति फूलचंद, संतोष, राजा राम, राम दास ,नंदलाल, फौजदार, हीरालाल, झल्लू आदि लोगों ने मृतक को आरोपी द्वारा मार दिए जाने की खुली चेतावनी देने की बात कही ।उसके बावजूद गांव के ही कुछ भोले भाले लड़कों को पुलिस के द्वारा बुलाया जाना, बैठाया जाने पर आपत्ति दर्ज कराई ।इन लोगों का कहना है कि जब आरोपी जेल में है तो बेवजह गांव के युवकों को परेशान न किया जाए।
बेवजह गांव के युवकों को परेशान न किया जाए-वर्तमान प्रधान पति फूलचंद
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5