समाचारभारतीय किसान यूनियन मिर्जापुर के बैनर तले किसानों ने अपनी समस्याएं -MIRZAPUR

भारतीय किसान यूनियन मिर्जापुर के बैनर तले किसानों ने अपनी समस्याएं -MIRZAPUR

7007384400-मिर्जापुर कि सांसद व केंद्रीय परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के यहां भारतीय किसान यूनियन मिर्जापुर के बैनर तले किसानों ने अपनी समस्याएं रखी जिला अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद कार्यालय पर अपने मांग का एक पत्रक सौंपा मांग पत्र के मुताबिक किसानों की मांग है कि रेलवे क्रॉसिंग कर हट गेट नंबर 115 /सी पर अंडरग्राउंड पुल बन रहा है जोकि कैनाल एरिया में होने की वजह से मई-जून में लगभग 7 से 8 फीट पानी लेवल बना रहता है जबकि की पूल की गहराई 18 से 20 बताई जा रही है जिससे हमेशा पानी भरा रहेगा की आशंका जताई जा रही है।इस मार्ग पर जिस गांव के लोगों का आना जाना है उसे ओवर ब्रिज पुल बनवाया जाए ।इसी तरीके से डेडीकेटेड फ्रेड कॉरिडोर परियोजना में रेलवे बोर्ड के उप निदेशक रवि शेखर ने मुगलसराय से कानपुर के बीच 13000 बेरोजगारों को नौकरी देने का आदेश दिया था और रेलवे बोर्ड ने जोनल रेलवे को आवेदन मांगने का निर्देश भी दिया था जो कि 13 अगस्त 2010 को समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ था उसको संज्ञान में लेने की अपील की गई है ।नौकरी के आश्वासन पर अधिकतर किसानों ने 2012, 2013 में मुआवजा ले लिया जबकि भारत सरकार रेल मंत्रालय द्वारा जारी नौकरी के आदेश को कार्यदाई संस्था डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना द्वारा दिनांक 24,४, 2014 को नौकरी के आदेश को निरस्त कर दिया, । इसी तरीके से अन्य मांगों के साथ आज भारतीय किसान यूनियन मिर्जापुर ने अपने सांसद कार्यालय में पत्र देने के बाद मीडिया से भी बात की |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं