समाचारमडिहान तहसील के ग्राम देवरीकला में सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर ड्रैगन फ्रूट,...

मडिहान तहसील के ग्राम देवरीकला में सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर ड्रैगन फ्रूट, की स्थापना का प्रस्ताव स्वीकृति

मीरजापुर 01 अगस्त 2024- डा0 वी0बी0 द्विवेदी निदेशक, राजकीय औद्योगिक मिशन उत्तर प्रदेश में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को प्रेषित पत्र में कहा है कि सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर ड्रैगन फ्रूट, ग्राम देवरीकला तहसील-मरीहान जनपद-मिर्जापुर की स्थापना का प्रस्ताव स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है।
उक्त प्रेषित प्रस्ताव के क्रम में अवगत कराना है कि राज्य स्तरीय कार्यपरिषद की दिनांक 23.06.2024 को सम्पन्नित 42वीं बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त, उ०प्र० शासन/अध्यक्ष, राज्य औद्यानिक मिशन, उ०प्र० द्वारा सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर ड्रैगन फ्रूट, ग्राम-देवरीकला तहसील-मड़िहान जनपद-मिर्जापुर की स्थापना हेतु परियोजना प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किया गया है।
तक्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर ड्रैगन फ्रूट की स्थापना के संदर्भ में नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, तथा समय-समय पर प्रगति की सूचना निदेशालय को उपलब्ध करायें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं