समाचारमण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक 22 जनवरी को आयुक्त कार्यालय...

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक 22 जनवरी को आयुक्त कार्यालय सभागार में

मीरजापुर, 17 जनवरी 2025- शासन के निर्देश के क्रम में मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में दिनांक 22 जनवरी 2025 को आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में मण्डलीय समीक्षा बैठक की जायेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुये संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि उपरोक्त निर्धारित तिथि को पूर्वान्ह 11 बजे से 01ः30 बजे तक विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो की समीक्षा की जायेगी, तथा 02ः30 बजे से 04 बजे तक कानून व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा एवं 04 बजे से राजस्व विभाग, खनिज विभाग अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमो की समीक्षा मण्डलायुक्त द्वारा की जायेगी। उन्होंने सभी मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास कार्यक्रमों से सम्बन्धित विवरण पुस्तिका एवं अनुपालन आख्या दिनांक 18 जनवरी 2025 तक संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय में तथा राजस्व/कानून व्यवस्था से सम्बन्धित विवरण पुस्तिका से सम्बन्धित विवरण पुस्तिका अपर आयुक्त प्रशासन विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर के कार्यालय में उपलब्ध कराते हुए अद्यतन सूचना सहित पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं