मीरजापुर 27 अप्रैल 2022- मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने आज प्रातः 06ः45 बजे विन्ध्याचल के विभिन्न गलियो एवं सड़को का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। कुछ गलियो एवं सड़को पर सफाई व्यवस्था अत्यन्त खराब पायी गयी, इस दौरान मण्डलायुक्त द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका के दूरभाष पर वार्ता करनी चाही परन्तु अधिशाषी अधिकारी का लोकेशन न मिलने के कारण तथा साफ सफाई व्यवस्था सही न पाये जाने पर स्पष्टीकरण की मांग करते हुये सफाई कराने का निर्देश दिया गया। मण्डलायुक्त ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुये कहा कि विन्ध्याचल सहित नगर के प्रत्येक क्षेत्रो में समुचित सफाई सुनिश्चित करायी जाय तथा स्वयं एवं अपने अधीनस्थ अधिकारियो को सफाई व्यवस्था के लिये प्रातः काल विभिन्न क्षेत्रो में ड्यूटी लगाकर सफाई कराना सुनिश्चित कराये। आगे से निरीक्षण में सफाई सही न पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
मण्डलायुक्त ने विन्ध्याचल में भ्रमण कर नगर के साफ सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5